Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): शुक्रवार को फरीदाबाद के सराय में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जो हरियाणा का सबसे बड़ा स्कूल है जिसमें लगभग 8000 से ज्यादा बच्चे और बच्चियां पढ़ते हैं पिछले 6 महीने से स्कूल में अध्यापक नहीं है जिससे परेशान होकर छात्र और छात्राओं ने सराय रोड को जाम कर दिया जैसे ही इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के नेताओं को मिली अगले दिन शनिवार को जिला महासचिव भीम यादव तिगांव विधानसभा प्रभारी आभाष चंदेला, प्रदेश सचिव मंजू गुप्ता जी और मीडिया प्रभारी हिमांशु सेठी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित जिला उपायुक्त के अनुपस्थिति में एसडीएम पंकज सेठी जी के माध्यम से एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बात करते हुए जिला महासचिव भीम यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में भारत का भविष्य खतरे में है जो सरकार बच्चों को शिक्षा मुहैया नहीं करा सकती वह सरकार देश के लिए खतरा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी बच्चों को किस दिशा में ले जाना चाहती है यह सोचने का विषय है आज फरीदाबाद ही नहीं पूरे हरियाणा के स्कूलों की बदहाली देखी नहीं जाती। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार ने हरियाणा के कई स्कूलों को बंद कर दिया है और जो स्कूल बचे हैं उनके हालात इतने बुरे बना दिए हैं कि आज गरीब बच्चे पढ़ने के लिए कहां जाएं यह सोचने पर मजबूर है यह सरकार सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क करके प्राइवेट स्कूलों को जिस तरीके से बढ़ा रही है यह भविष्य के लिए ठीक नहीं है ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी की तरफ से मांग की गई कि अगर जल्द से जल्द स्कूलों में अध्यापकों की व्यवस्था वह इन्फ्राट्रक्चर को ठीक नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी फरीदाबाद की जनता व बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर बहुत बड़ा जन आंदोलन करेगी |
वही तिगांव विधानसभा के प्रभारी आभास चंदेला जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बच्चों का स्कूल छोड़कर सड़क पर आ जाना यह समाज के लिए व सरकारों के लिए या फिर कहे तो राजनीतिज्ञों के लिए शर्मसार करने वाली बात है आम आदमी पार्टी बिल्कुल शिक्षा के साथ इस तरह का मजाक जो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं करेगी और समय रहते अगर इस व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को सड़क पर आकर आंदोलन करेगी
वही मंजू गुप्ता जी ने भी मीडिया से बात करते हुए खास करके छात्रों के साथ साथ छात्राओं के भविष्य को लेकर काफी चिंता व्यक्त करी और उन्होंने हरियाणा सरकार वह हरियाणा के सभी सरकारी अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूलों की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए वरना आम आदमी पार्टी की महिला विंग भी पुरजोर तरीके से सरकार की व्यवस्था को लेकर आंदोलन करेगी |
साथ में आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी हिमांशु सेठी जी ने भी जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी अपने खोखले व्यवस्था को सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छा दिखाने का ढोंग करती है उसका विरोध करते हुए रोष प्रकट किए और स्कूलों की बदहाली पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आंदोलन करने की बात की और इस बात को भी उठाया की वह मीडिया एवं सोशल मीडिया का दुष्प्रचार बंद करे।
इस मौके पर खास कर जिला उपाध्यक्ष वाई के शर्मा जी, विनय यादव, शैलेन्द्र यादव, संदीप राव, अशोक गोयल, दिनेश भारद्वाज, चेतन शरदाना, ओम नागर, शुभांकित गुप्ता के साथ दर्जनों साथी मौजूद रहे |

