लार्ड कृष्णा प्ले एन्ड कान्वेंट स्कूल के पांचवे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

लार्ड कृष्णा प्ले एन्ड कान्वेंट स्कूल के पांचवे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
लार्ड कृष्णा प्ले एन्ड कान्वेंट स्कूल के पांचवे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फ़रीदाबाद : ओल्ड फ़रीदाबाद के भूड कॉलोनी में स्थित लार्ड कृष्णा प्ले स्कूल ने अपना पांचवा वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया। जिसमे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ओर अच्छा प्रदर्शन् करने वाले बच्चो को पुरस्कार भी वितरण किये। आपको बता दें हाल फिलहाल स्कूल में ओल्ड फ़रीदाबाद व आस पास के लगभग 250 से ज्यादा बच्चे पाँचवी कक्षा तक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।  

इस अवसर पर पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी को सम्बोधित करते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी ओर आये छात्र व अभिभावकों को पांचवे वार्षिक उत्सव की बधाई दी। पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में बच्चों को देश का आने वाला भविष्य बताया ओर संदेश दिया की खूब दिल लगाकर पढो ओर अपने माता पिता का नाम रोशन करो लेकिन कभी भी कम नंबर आने पर निराश न हो बल्कि पहले से अधिक मेहनत करो ।

विपुल गोयल ने इस मोके पर स्कूल के सभी अध्यापक गणों को भी संदेश देते हुए कहा की अध्यापक हमेशा छात्रों के जीवन में एक शिल्पकार की भूमिका निभाते है  जिस प्रकार मिट्टी को कोई भी रूप देकर उसे मूर्तिकार कितना भी सुंदर ओर अच्छा बना सकता है ठीक उसी प्रकार ये नन्हे बच्चे है इन्हे खूबसूरत ओर अच्छा बनाने का श्रेय अध्यापकों को ही जाता है।  

इससे पहले पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में पहुँचकर विद्या की जननी माँ सरस्वती के सामने वंदन कर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं से सम्मान किया ओर बाल रूप कृष्ण भगवान की तस्वीर भी भेंट कर अतिथि सत्कार किया।

इस मोके पर हरी किशन चौहान चैयरमेन स्कूल, प्रीती चौहान प्रधानाचार्य, पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चैयरमेन मार्किट कमेटी फ़रीदाबाद, मुकेश बंसल चैयरमेन आदर्श बाल विद्या केंद्र स्कूल, मनीष राघव एडवोकेट, रेखा मंच संचालक, विनोद भाटी समाजसेवक, नंद राम व सेकड़ो लोगो उपस्थित थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video