फूलो की होली के रंगारंग कार्यक्रम मे बतौर मुख्यतिथि शिरकत करने गांव मिर्जापुर पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

Former Industries Minister Vipul Goyal reached village Mirzapur to participate in the colorful program of Pholo Ki Holi as the main date.

फरीदाबाद : फरीदाबाद के गांव मिर्जापुर की बैरागी धर्मशाला मे ग्रामवासियों की तरफ से होली के त्योहार पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया हुआ था जिसमे हरियाणा के पूर्व उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस मोके पर समस्त ग्रामवासियों ने पगड़ी ओर फूल मालाओ से मुख्यतिथि का मान सम्मान किया।

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन मे क्षेत्र के लोगो को होली के त्योहार की शुभकामनाये देते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से पुरा समाज ओर परिवार एकजुट हो जाते है जिससे त्योहार की गरिमा तो बनी ही रहती है ओर साथ मे आपसी भाईचारा भी बना रहता है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने समाज के प्रधान रमेश उर्फ़ भोलू की भी जमकर तारीफ़ की ओर बताया की समाज को एकजुट करके रखने मे प्रधान की विशेष भूमिका होती है।

अंत मे पूर्व मंत्री ने सभी को संदेश देते हुए कहा की जैसे एक सुखी वीरान तस्वीर मे रंग भरने से वो खुवसूरत हो जाती है ठीक उसी प्रकार हम रंगो की तरह एक दूसरे के जीवन मे खुशियों का आदान् प्रदान करे ओर दुसरो के जीवन् मे खुशियों के रंग भरकर् उन्हे महकाने का काम करें।

इस मोके पर महिपाल आर्य सरपंच ग्राम मिर्जापुर, रमेश उर्फ़ भोलू प्रधान, कँवर बालू सिंह, जीत सिंह, पाले राम, देवी चरण, नरेश खेड़ी, सियाराम सीही गांव, सुखबीर गोयत, मास्टर कविन्द्र, महेन्द्र, राम किशन, संजय व सेकड़ो लोग कार्यक्रम मे मौजूद थे 

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video