फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय चतुर्थ हरियाणा रंग उत्सव का आयोजन 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पांच अलग-अलग नाटकों के मंचन के साथ ही सेमिनार तथा रंग कार्यशाला भी की जाएंगी। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले इस उत्सव का आयोजन शाम 6 बजे द चार्टर्ड एकाउंटेट आफ इंडिया, फ़रीदाबाद के सभागार में किया जाएगा। संस्था की तरफ़ से इस उत्सव को हाल ही में दिवंगत हुए शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार, पत्रकार को समर्पित करते हुए ज्योति संग स्मृति नाट्य उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है।
इस उत्सव के पहले दिन दीपक पुष्पदीप के निर्देशन में आखरी सच नाटक का मंचन किया जाएगा। वहीं, दूसरे दिन ईश्वर शून्य के निर्देशन में बूडान, प्रदीप कुमार के निर्देशन में जंगली भालू, देशराज मीणा के निर्देशन में उत्तर कामायनी और साक्षी के निर्देशन में ताजमहल का टेंडर नाटकों का मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही अग्रवाल काॅलेज, बल्लभगढ़ में 21वीं शताब्दी में मौलिक हिन्दी नाटकों की चुनौतियां तथा ओटीटी के युग में रंगमंच की उपयोगिता विषयों पर सेमिनार के साथ ही एक दिवसीय रंगमंचीय कार्यशाला भी आयोजित किया जाएगा।
इस उत्सव के निर्देशक अंकुश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष हरियाणा रंग उत्सव के आयोजन के साथ ही फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल भी आयोजित किया जाता है।

