Gurugram/ अतुल्य लोकतंत्र : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा, गुड़गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसका आयोजन हरियाणा बाल कला परिषद तथा अखिल भारतीय मानव विकास परिषद के संयुक्त सहयोग से किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई गई ।इसके तहत बच्चों का हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, दृष्टि जांच, रक्त चाप, शुगर इत्यादि की जांच की गई तथा कमी पाए जाने वाली छात्राओं को उचित दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश वशिष्ठ मीडिया प्रभारी, मुख्यमंत्री हरियाणा कार्यक्रम में रहे। जैकबपुरा स्कूल के प्रिंसिपल सुशील कुमार कनवा व अन्य स्टॉफ सदस्य राम कुमार वत्स , तनु राठी जी, डिंपल कपूर , बिंदु दक्ष , मनप्रीत कौर, ओमप्रकाश के सहयोग से इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया ।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, मीनाक्षी ,जितेंद्र तथा अखिल भारतीय मानव विकास परिषद की संस्थापक कोमल माथुर व उनकी टीम मौजूद रहे।
अखिल भारतीय स्वास्थ्य संगठन के विभिन्न डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर को अंजाम दिया गया विद्यालय इन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता है।
अपने जन्मदिन को विशेष कैसे बनाना है ये हम कमलेश शास्त्री जी जैसे महान व्यक्तित्व से सीख सकते है। जिन्होंने अपने जन्मदिन को सरकारी स्कूल के बच्चों के कल्याण कार्यों में लगाकर दिन की महत्ता को बढ़ाया। स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों की और से कमलेश शास्त्री जी को उनके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, भगवान उन्हें दीर्घायु प्रदान करे।।

