फरीदाबाद, 02 अक्टूबर । अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर श्रदेय महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के उपलक्ष्य उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर शत शत नमन वन्दन कर याद किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा महात्मा गांधी ने देश की आजादी मे अहम योगदान दिया दांडी यात्रा नमक आन्दोलन जैसे अनेक कार्य उन्हे राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी के प्रतीक इन्होने नारा दिया जय जवान जय किसान उन्हे गुदडी के लाल से जाना जाता था दोनो ही महान व्यक्तित्व के धनी थे हमे इनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर साहिल अनुराग राजेश पवन कृष्णकांत कुणाल राजकुमार शंकर दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे।
गांधी व शास्त्री दोनो महान : पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।
Leave a comment