एक अप्रैल से शुरू होगी गेंहूं की सरकारी खरीद : उपायुक्त

उपायुक्त ने  लिया व्यवस्थाओं का जायजा
पिछली बार के मुकाबले गेंहूं की 10 फीसदी अधिक आवक का अनुमान


बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), 31 मार्च। 
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने वीरवार को बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उपायुक्त ने एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेंहूं की सरकारी खरीद के संबंध में मार्केट कमेटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में सरकारी खरीद के दौरान सभी इंतजाम पुख्ता होने चाहिएं। मंडी में आने वाले किसानों किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। यहां पर बिजली, पानी, शौचालयों के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाओं का खयाल रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद के दौरान बारदाने की कोई कमी ना रहे। इसके अलावा मंडी में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए सही समय पर उठान होता रहना चाहिए।
डीसी श्री यादव ने कहा कि गेटपास के लिए कर्मचारियों को पहले  से ही अच्छी तरह प्रशिक्षित किया जाए। यहां यह भी सुनिश्चित किया जाए कि  बिक्री के लिए फसल लाने वाले वाहनों के कारण मंडी के आस-पास जाम ना लगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल 3.39 लाख क्विंटल गेंहू की आवक हुई थी। इस बार पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक गेंहूं की आवक का अनुमान है। ऐसे में उठान की व्यवस्था को ओर मजबूत किया  जाए।
इस मौके पर उनके साथ खाद्य एवं पूर्ति विभाग के एडिशनल डायरेक्टर दिनेश यादव, एसडीएम त्रिलोकचंद तथा मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video