फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद की तालाब वाली गली में श्री राम मंदिर द्वारा आयोजित 21 वीं श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें 251 महिलाएं कलश धारण कर नगर की परिक्रमा लगाई। इस आयोजन में शहर के गणमान्य लोग भी शामिल हुईं। कलश यात्रा ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार से होते हुए सेक्टर 18 से तालाब रोड से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची, भक्तों ने जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे वार्ड 30 के निवर्तमान पार्षद सुभाष आहूजा एवं परविंद्र मल्होत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कथा व्यास पंडित मुरारी लाल ब्रजवासी ने बताया कि आज के समय मे लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहना बहुत जरूरी है और धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनना और उनको आयोजित कराना भी ताकि हमारी भावी पीढ़ी हमारे रीति रिवाजों को जाने। कष्ट निवारण समिति सदस्य परविंद्र मल्होत्रा ने बताया कि श्रीं राम मदिर विगत 20 वर्षों से श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन करते हुए आ रहा है। साल दर साल यह आयोजन भव्य होता जा रहा है। शहर के समाजसेवियों के सहयोग एवं समर्थन से यह कार्यक्रम होता है।
वर्ष 30 के निवर्तमान निगम पार्षद सुभाष आहूजा ने इस आयोजन को समाज के लिए लाभकारी बताया और लोगों से अपील करी की ज्यादा से ज्यादा धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों मे जुड़ना चाहिए। इस कार्यक्रम मे यशवंत शर्मा,रूपेश अग्रवाल, दीपक, अनिल मदान, अजय गर्ग, रूपेश अग्रवाल, एन.डी नागपाल, अमित कपूर बौधराज, ऋषभ बजाज आदि शहर के अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
श्रीमद भगवत कथा सप्ताह के शुभारंभ पर निकली भव्य कलश यात्रा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

