Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ):लॉयर्स चैंबर सेक्टर 12 के , श्री दक्खिन पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान पाठ का आयोजन किया गया जिसमें भगवान हनुमान मंदिर में हवन पूजन किया गया ओर उसके बाद एक भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे का आयोजन जिला बार के ज्वॉइन सेक्रेटरी आशीष कौशिक कि तरफ से किया गया ।
इस भंडारे में डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज वाई एस राठौर वा अन्य जुडिशल अधिकारी एवं वकीलों ने प्रसाद ग्रहण किया । सुबह आठ से एक बजे तक भगवान कि आरती को गई । सभी अधिवक्ताओं ने प्रसाद के वितरण में बढ़ चढ़ के भाग लिया । इस मौके पर बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा के वाइस चेयरमैन राजकुमार चौहान पूर्व , मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ , धरमवीर डागर , कमल भाटी , शयम सुंदर कौशिक , सुरेंद्र शर्मा , अनुज शर्मा,सर्वेस कोशिश,अमित शर्मा,अजीत सिंह , उदय चौधरी , आर सी पाराशर , आर के गौर , संदीप पाराशर , सतबीर शर्मा , नरेंद्र कौशिक धरमवीर शर्मा , ओ पी यादव , जोगिंदर नरवत , कुलदीप जोशी , मनोज , विजय पाल यादव , सतपाल नागर प्रदीप सिद्धू , सागर नागर , महेश शर्मा , आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे ।
Please Leave a News Review