लॉयर्स चैंबर सेक्टर 12 के , श्री दक्खिन पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान पाठ आयोजित

Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ):लॉयर्स चैंबर सेक्टर 12 के , श्री दक्खिन पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान पाठ का आयोजन किया गया जिसमें भगवान हनुमान मंदिर में हवन पूजन किया गया ओर उसके बाद एक भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे का आयोजन जिला बार के ज्वॉइन सेक्रेटरी आशीष कौशिक कि तरफ से किया गया ।

इस भंडारे में डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज वाई एस राठौर वा अन्य जुडिशल अधिकारी एवं वकीलों ने प्रसाद ग्रहण किया । सुबह आठ से एक बजे तक भगवान कि आरती को गई । सभी अधिवक्ताओं ने प्रसाद के वितरण में बढ़ चढ़ के भाग लिया । इस मौके पर बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा के वाइस चेयरमैन राजकुमार चौहान पूर्व , मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ , धरमवीर डागर , कमल भाटी , शयम सुंदर कौशिक , सुरेंद्र शर्मा , अनुज शर्मा,सर्वेस कोशिश,अमित शर्मा,अजीत सिंह , उदय चौधरी , आर सी पाराशर , आर के गौर , संदीप पाराशर , सतबीर शर्मा , नरेंद्र कौशिक धरमवीर शर्मा , ओ पी यादव , जोगिंदर नरवत , कुलदीप जोशी , मनोज , विजय पाल यादव , सतपाल नागर प्रदीप सिद्धू , सागर नागर , महेश शर्मा , आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे ।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video