फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) में वैकुंठवासी गुरुमाता अशरफी देवी जी की छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आज एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने शिविर का शुभारंभ किया और गुरुमाता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने श्री सिद्धदाता आश्रम परिसर में स्थित भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और पूरे आश्रम परिसर का अवलोकन कर धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सराहना की।
श्री हरविंदर कल्याण ने इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया और उपस्थित जनसमूह को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करता है, बल्कि यह मातृ स्मृति को सहेजने का एक अत्यंत संवेदनशील और प्रेरणादायी प्रयास भी है।
चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मोतियाबिंद की जांच भी निःशुल्क की गई।
इस पुण्य अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत भव्य एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीण जोशी, पूर्व विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता एवं श्री टेकचंद शर्मा, जिला उपायुक्त श्री विक्रम सिंह, डॉ. सना तारिक सहित अनेक गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने गुरुमाता अशरफी देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज सेवा, आध्यात्मिकता और संस्कृति के क्षेत्र में श्री सिद्धदाता आश्रम द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने श्री सिद्धदाता आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

