कहा, भारत सरकार द्वारा दृष्टि बाधित लोगों को रेल यात्रा के किराए में रियायत प्रदान की जाती है
फरीदाबाद। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाईण्ड द्वारा 12 से 14 अक्तूबर तक आयोजित तीन दिवसीय आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभांरभ किया। उन्होंने भारत के सभी राज्यों से आए प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इस अधिवेशन में हरियाणा राज्य के अलावा भारत के सभी प्रांतों से आए इकान्नवे प्रतिनिधिगण भाग ले रहे हैं।
हरियाणा राज्य आप सबका स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के आयोजन का मुख्य लक्ष्य दृष्टि बाधित समाज को चहुँमुखी विकास की दिशा में आगे बढ़ाना तथा विश्व में हो रहे नवीनतम डिजिटल विकास (Latest digital development) तथा नवीनतम कानूनों के प्रावधनों की जानकारी से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा लागू दिव्यांग प्रतिभा निखार योजना, शिक्षण पद्धति में सुधार, प्रशिक्षण से स्व-रोजगार प्रेरणा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करना है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने नेत्रबाधित लोगों के लिए पेंशन योजना, उच्चतर शिक्षा में सीट आरक्षित करना, छात्रवृति प्रदान करना, रोजगार में आरंक्षण प्रदान करने और एकीकृत शिक्षा मॉडल को अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सभी जिलों में विशेष शिक्षक भर्ती करने के लिए अनुबंध करना, जिससे दृष्टि बाधित बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग मिलता है। भारत सरकार द्वारा दृष्टि बाधित लोगों को रेल यात्रा के किराए में रियायत प्रदान की जाती है और वर्तमान में हवाई यात्रा में एयर इंडिया की तरफ से किराए में भी पचास प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
हरियाणा सरकार ने नेत्रबाधित लोगों के लिए रोहतक, हिसार और पंचकूला में आईबैंक तथा सभी जिलों में नेत्रदान केन्द्र स्थापित किए हुए हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में नौ आईबैंक, तीन नेत्रदान केन्द्र तथा उन्नीस सीटीसी द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। हरियाणा में नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए Keratoplasty (Corneal Transplantation) पर पंद्रह हजार रूपए तक की सहायता का प्रावधान है। उन्होंने कहा इस तीन दिवसीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए संस्था को 25 लख रुपए देने की घोषणा भी की।

