भाजपा विधि विभाग की बैठक सेक्टर 10 में आयोजित की गई जिस की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला ने की इस दौरान प्रदेश प्रमुख विधि विभाग अंतर सिंह पंवार एडवोकेट ने विधि विभाग के प्रदेश सचिव इंजिनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट को पदोन्नति कर के प्रदेश सह प्रमुख विधि विभाग बनाने की घोषणा की और इस मौके पर बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट अश्विनी फोगाट एडवोकेट,महासचिव विधि विभाग सुभाष वर्मा एडवोकेट मीडिया प्रमुख विधि विभाग ने फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनाएँ दी।इस मौके पर कहा इंजिनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने इस से पहले विधि विभाग से जुड़कर ग़रीबों को न्याय दिलाना उन की सहायता करना उन की पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा प्रदेश स्तर का बहुत जल्दी दौरा करेंगे और पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर बताएँगे।
विधि विभाग में युवा वकीलों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास रथ रहेंगे अपनी इस नियुक्ति पर इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने विधि विभाग के शीर्ष नेतृत्व वे प्रदेश प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वो इस ज़िम्मेवारी का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे। इससे पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ की जिम्मेवारियों को निभा चुके हैं।उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्र के लिए अनेकों कार्य कराए है।वशिष्ठ ने कहा वकीलों के खिलाफ होने वाली हिंसा से बचाने के लिए कानून बनाने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा। क्योंकि वकीलों पर होने वाले हमलों में तेजी आ रही है।
जिसके कारण वकीलों को निष्पक्ष कामकाज करने में काफी बाधाएँ आ रही है। इसलिए वकीलों की सुरक्षा के लिए वकीलों पर हिंसा रोकने के लिए क़ानून बनना चाहिए।इस मौक़े पर विधि विभाग जिला प्रमुख प्रदीप शांडिल्य एडवोकेट ने कहा की इस ज़िम्मेदारी को मिलने पर विधि विभाग में और मजबूती आएगी और युवा वकीलों के लिए मिलकर पूरी टीम अच्छा कार्य करेगी और जिले के साथ साथ प्रदेश में भी विधि विभाग अलग पहचान बनाएगा। मौके पर सतवीर शर्मा,सदस्य भीम सैन पुजारी,डा शरद शर्मा ,भारत पुजारी,कुलदीप जोशी,सन्तराम नागर,प्रेम चन्द सैनी,मदन दलाल,मनोज कुमार,नवनीत कश्यप,राजेन्द्र प्रसाद नागर,कमल दलाल,संजय दीक्षित,देवेंद्र शर्मा,कमल झा,नमन बंसल आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

