फरीदाबाद। फरीदाबाद एनआईटी मार्किट नम्बर 1 स्थित सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में आज 14जून रात्रि 8-30 बजे 12 बजे तक संगीत की सुरीली धुन और ढोलक की ताल पर बालाजी का गुणगाण दीपक नलवा व मयंक अरोड़ा करेंगे ! मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि बुधवार 15 जून प्रातः 8 बजे विधिवत रूप से हवन हवन प्रक्रिया के पश्चात बालाजी का गुणगाण होगा और तत्पश्चात आरती व दोपहर 12:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश भाटिया ने बताया कि यह भंडारा बालाजी की कृपा से आयोजित होता रहा है यह सब ईश्वर की देन है उन्होंने कहा कि इंसान मात्र एक पानी के बबुले समान है इसलिए हम सभी प्रत्येक नागरिक को ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था होनी आवश्यक है क्योंकि आस्था ही जीवन है इसलिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी और कार्य के प्रति सजग रहना चाहिए फल देने वाला ईश्वर हैं इसलिए हमे मात्र कर्म करने कीजिए फल की इच्छा नहीं और जब हमारी आस्था दृढ़ होगी तो सफलता भी अवश्य मिलेगी। प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि सभी क्षेत्रीय नागरिक अपने मित्रों सहपाठियों सहित श्रद्धालुगण एवम कार्यकारणी व समस्त सदस्यो की तरफ से आप सपरिवार भंडारे में सादर आमंत्रित हैं।
सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में 64 वां वार्षिक उत्सव की भांति विशाल भंडारा:राजेश भाटिया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।
Leave a comment