फरीदाबाद। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि मेरा मायका उद्योगपतियों और ससुराल राजनीतिक लोगों वाला है। इसलिए उधमियों की समस्याओं से भली भांति परिचित हूं। मेरा संकल्प है कि फरीदाबाद इंदौर जैसा स्वच्छ एवं सुंदर शहर बने इसके लिए हम सभी को मिलकर सहयोग करने की जरूरत है। इस मीटिंग में जितने भी व्यवसायी हैं सभी स्वयं में एक एक संस्थान हैं।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज सहित शहर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, जलभराव और गंदगी जैसी पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए आम जनता और उधमियों के साथ-समर्थन के बिना यह संभव नहीं है। मेयर श्रीमती जोशी ने सेक्टर-21 सी स्थित पार्क प्लाजा होटल में आयोजित डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (डीएलएफआईए ) की जनरल बॉडी मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उपरोक्त विचार व्यक्त किए।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेपी.मल्होत्रा, टीसी.धवन, अभय बजाज, रोहित रूंगटा द्वारा मेयर प्रवीण जोशी का बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएलएफ संबंधित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगपतियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

