फ़रीदाबाद। छात्र हितों की आवाज उठाने को लेकर सोमवार को सेक्टर 16 स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज प्रशासन ने अपने ही कॉलेज के एमए इकोनॉमिक्स तृतीय सेमेस्टर के छात्र कृष्ण अत्री को सस्पेंड कर दिया था जिसे लेकर आज कृष्ण अत्री ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
प्रेस वार्ता के दौरान के एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने भाजपा-जजपा सरकार एवं कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वह लगातार छात्र हितों की आवाज को उठाते आए हैं जिससे परेशान होकर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें कॉलेज से सस्पेंड किया गया है। प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष ओ पी भाटी मुख्य रूप से शामिल हुए।
कृष्ण अत्री ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मामला अभी का नही है यह पिछले साल 18 सितंबर 2022 से शुरू हुआ था और उस समय के प्रिंसिपल एम के गुप्ता ने नोटिस निकाला था जिसमे अगर किसी भी कक्षा के छात्रों की प्राध्यापक द्वारा कक्षा नही ले जा रही है तो उसके खिलाफ लिखित में शिकायत में दे, तो नोटिस के हिसाब से एम ए इंग्लिश के एक छात्र ने अपनी कक्षा ना लगने के बारे में शिकायत की।

