फरीदाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र) जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल के निर्देशनुसार सरदार देवेंदर सिंह, सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान चलाया गया।
आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस अभियान को एक स्पेशल नशा मुक्त अभियान से जोड़ा गया सड़क पर नशें के कारण बहुत दुर्घटनाएँ हो रहीं है, थोड़ी सी लापरवाही से कितने लोगों की जान चली जाती है आज रविवार को साइकिल रैली फ़रीदाबाद से दिल्ली आश्रम , इंदिरा गाँधी स्टेडियम से इंडिया गेट मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में पहुँची ।
रास्तों ने कई जगह रुक कर रोड सेफ्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने कहा की सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की जान बहुत क़ीमती है हमेशा सड़क नियमों का पालन करो नशें से दूर रहें नशापान करके वाहन बिलकुल भी ना चलाए वरना आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकतें हैं व दुसरों को भी चोट पहुँचा सकतें हैं और पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर जुर्माना कोर्ट द्वारा व जेल भी हो सकती है नशा मुक्ति नम्बर 9050891508 के बारे बताया गया अगर कोई व्यक्ति नशा बेचता पाया जाता है या कोई नशा छुड़वाना चाहता है तो इस नम्बर पर संपर्क कर सकतें हैं मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में चल रहें राष्ट्रीय खेल दिवस फिट इंडिया कार्यक्रम में आए लोगों ने नशा मुक्ति पोस्टरों के साथ खूब सेल्फ़ी ली और लोगों को नशें से दूर रहने का संदेश दिया ।
इस साईकिल यात्रा में बिजेंद्र सैनी, संजय राजपूत, राखी वर्मा , संजीत, गुरप्रीत सिंह, ऐन्नी भारद्वाज , दीपक टोडी व अन्य मोजूद रहे।

