Faridabad : इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ & रिसर्च, जसाना, फरीदाबाद में ‘संविधान दिवस’ पर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया I इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में जिला बार एसोसिएशन, फरीदाबाद के सेक्रेटरी श्री नरेंदर कुमार शर्मा, सदस्य श्रीमती सीमा गौतम व अशोक गौतम ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी I कार्यक्रम का आयोजन माननीय निदेशक डॉ रवि हांडा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ I इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गिरीश चद्र राय ने आये हुए अतिथियों का गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया I कार्यक्रम के दौरान छात्रों स्वाति, स्वेता, निस्चल व मुबीन आदि ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये व श्रोताओं के ज्ञान में वृद्धि की I इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक गण, कर्मचारी व छात्रों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया I संस्थान के प्रवक्ता डॉ इश्तियाक आलम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अतिथियों व श्रोताओं का धन्यवाद किया गया I इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के प्राध्यापक श्री विनोद कुमार व सुप्रिया की मुख्य भूमिका रही I कार्यक्रम का संचालन मिस सुप्रिया ने किया I
आई.एल.आर. जसाना, में संविधान दिवस मनाया गया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

