Faridabad : इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ & रिसर्च, जसाना, फरीदाबाद द्वारा त्रिदिवसीय यूथ फेस्टिवल, 2021 में अलग-2 इवेंट्स में भाग लिया गया I यह यूथ फेस्टिवल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा प्रायोजित तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज, फरीदाबाद द्वारा आयोजित किया गया I यह यूथ फेस्टिवल 14 से 16 दिसम्बर, 2021 तक चला I इस प्रतियोगिता में आई एल आर द्वारा विभिन्न इवेंट्स जैसे की वन एक्ट प्ले (संस्कृत), कविता पाठ (हिंदी एवं उर्दू), वाद-विवाद, वाग्मिता प्रतियोगिता, वेस्टर्न म्यूजिक सोलो, रंगोली व क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया I इस प्रतियोगिता में आई एल आर के छात्रों द्वारा वन एक्ट प्ले (संस्कृत) में दूसरा स्थान अर्जित किया व साथ ही साथ बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आई एल आर की छात्रा प्रबलीन कौर को मिला I इस आयोजन में संस्थान के माननीय निदेशक डॉ रवि हांडा व प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र राय का पूर्ण सहयोग छात्रो को मिला I इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ संगीता वर्मा, श्री विनोद कुमार खत्री व मिस सुप्रिया की मुख्य भूमिका रही I
यूथ फेस्टिवल में आई एल आर, जसाना ने परचम लहराया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

