Faridabad/Atulyaloktantra: फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को घर से डिनर के लिए कहकर निकले पति-पत्नी ने इमारत के चौथे फ्लोर पर बने कमरे में सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। जान गंवाने वाले दंपती का नाम सुनील वाधवा और ज्योति वाधवा है। दोनों ने एनआइटी-5 ई ब्लॉक स्थित ओयो रूम में चौथे फ्लोर पर बने कमरे में आत्महत्या की।
पुलिस के मुताबिक, सुनील हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर था और उसे 31 अगस्त को वापस जेल भी जाना था। पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या करने की वजह तलाशने में जुट गई है। इस बाबत परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Please Leave a News Review