“समाजिक उद्यमशीलता” Social Entrepreneurship विषय पर संस्थान द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार के अवसर पर विद्यार्थियों, प्रध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ० रवि हांडा ने कहा कि कोरोना महामारी के वैश्विक प्रकोप से उत्पन्न उहापोह, अनिश्चितता एवं भय के माहौल में संयम तथा आत्मविश्वास को अपना अस्त्र बनाएँ। निश्चित रूप से इस महामारी ने सम्पूर्ण मानव जाति के लिए विकट समस्या उत्पन्न कर दिया है। इस स्थिति पर विजय प्राप्ति के लिए हम सब को मिलकर लड़ना होगा। डॉ० रवि हांडा संस्थान की ओर से नियमित ऑनलाइन क्लासेज के साथ हीं विद्यर्थियों के सर्वांगीण चरित्र निर्माण के लिए विभिन्न विषयों पर सम्बंधित क्षेत्र के विद्वानों एवं विशेषज्ञों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार सीरीज को जारी रखने पर बल दिए। संस्थान रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य, कोरोना से बचाव सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर प्रत्येक सप्ताह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार सीरीज के तहत अपने विद्यार्थियों, प्रध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों का आत्मबल बढ़ाने का सार्थक प्रयास कर रहा है।
अनिश्चितता एवं भय के माहौल में संयम तथा आत्मविश्वास को बनाएँ अपना अस्त्र – डॉ० रवि हांडा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

