Faridabad/Atulya Loktantra : हरियाणा में अनलॉक-2 का 12वां दिन है। फरीदाबाद और गुड़गांव में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में सबसे ज्याद कुल पॉजिटव मरीज, इन दोनों जिलों में हैं। फरीदाबाद की बात करें तो जुलाई महीना कोरोना के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। यहां जून के मुकाबले जुलाई में 8 फीसदी ज्यादा तेजी से मरीज बढ़े हैं। जून में रोजाना औसत 110 मरीज आते थे जबकि जुलाई में बढ़कर 119 हो गई है। हालांकि जून के मुकाबले जुलाई में जांच भी बढ़ी है। जून में 361 सैंपल रोज लिए जा रहे थे लेकिन जुलाई में 897 सैंपल रोज लिए जा रहे हैं। इसमें रैपिड एंजीटन टेस्ट भी शामिल है।
फरीदाबाद में जून के मुकाबले जुलाई में 8 फीसदी तेजी से बढ़ी कोरोना मरीजों की रफ्तार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

