•झुलसती हुई गर्मी में इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं : अरुण सिंह
फरीदाबाद / अतुल्य लोकतंत्र : लोगों को राहत देने के लिए शहर की सुनहरी किरण संस्था ने सेक्टर 3 की मुख्य रोड पर मीठे पानी की छबील लगाई। यहां पर हजारो लोगों ने शीतल जल पीकर गर्मी से राहत की सांस ली।
सुनाई किरण संस्था के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि झुलसती हुई गर्मी में इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं। सुनहरी किरण संस्था गर्मी के मौसम में पहले भी समाज के सहयोग से कई बार मीठे पानी की छबील लग चुकी है
सुनहरी किरण संस्था द्वारा आयोजित छबील कार्यक्रम में सेवा कर रहे मानस ने कहा कि सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित,आनंदित एवं प्रफुल्लित कर देते हैं।
तो वहीं मीठे पानी की छबील
कार्यक्रम के आयोजन में सुनहरी किरण संस्था के अन्य सदस्यों के साथ शरबत का वितरण कर रहीं अनुराधा शर्मा व सोनू चौधरी ने कहा कि तपती हुई धूप ,अत्यधिक गर्मी जीवन को दूभर कर देती है।हमारे इस तरह के कार्य निश्चित रूप से आमजन को राहत पंहुचाते हैं।
इस अवसर पर डाक्टर दिगपाल सिंह,राकेश चावला,अधिवक्ता सोनिया,अधिवक्ता परवीन शर्मा,अजय ठाकुर,आशीष,देवेंद्री शर्मा,पूनम शर्मा,गोपाल शर्मा,नसीमा,प्रेम मदान,राजीव मेहलावत, राखी,रत्नसिंह,शिखा,
त्रिलोचनसिंह,आरएस,अमित, रक्षित वधावन, राखी,तरुण,आरएस,नीलम शर्मा,हरेंद्र सिंह फौजी,तरुण,राकेश वशिष्ठ,जितेंद्र बेनीवाल,जयप्रकाश भाटी,अनिल राठी,प्रवीण लोहिया, ललित मोहन, करिश्मा,उषा शर्मा, नैनसी, आदि का विशेष सहयोग रहा।

