फरीदाबाद, 18 नवम्बर। हरियाणा के पूर्वमंत्री करण सिंह दलाल ने फरीदाबाद में बढ़ते वायु प्रदूषण और गंदगी के ढेरों पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा।
करण दलाल ने कहा कि
आज पूरे फरीदाबाद की वायु इस कद्र दूषित हो चुकी है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
हालात यह है कि सडक़ से अगर साइकिल भी गुजरती है तो आसपास से धूल उडक़र वायुमंडल को दूषित कर रही है।
उन्होंने भाजपा सरकार को इसके लिए सीधे तौर पर दोषी बताते हुए कहा कि लानत है ऐसी सरकार पर,
जिसने देश की कायाकल्प का वायदा किया और सत्ता में बने रहने के लिए लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बांटकर अपना उल्लू सीधा किया।
बढ़ता प्रदूषण भाजपा सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों
उन्होंने कहा कि प्रदूषण से लोगों की हालत खराब है और अब मामला बर्दाश्त से बाहर है
इसलिए प्रदूषण के खिलाफ इस अभियान में आमजन भागेदारी जरूरी है इसलिए सभी इसमें अपनी भागेदारी निभाएं।
पूर्वमंत्री करण सिंह दलाल शनिवार को पूर्व पार्षद रोहित सिंगला के संयोजन में ओल्ड फरीदाबाद की अग्रवाल सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
पूर्वमंत्री ने कहा कि प्रदूषण के मुद्दे को लेकर
पिछले दिनों भी उन्होंने कांग्र्रेसी नेताओं के साथ मिलकर सेक्टर-12 जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था,
उन्हें उम्मीद थी कि इस धरने से बेशर्म सरकार और प्रशासन को शायद लोगों की सेहत का ख्याल आ जाए,
लेकिन अफसोस की बात है इस पर कोई कदम नहीं उठाए गए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गाडिय़ों के द्वारा पानी का छिडक़ाव किया जा रह है।
लेकिन फरीदाबाद में ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा है,
शहर में पानी का छिडक़ांव करने के लिए नगर निगम के खाते में आई मशीनें कहां गई?
पिछले दिनों उत्तर भारत का सबसे प्रदूषित जिला फरीदाबाद था और यहां का एआईक्यू स्तर 700 तक पहुंच गया था।
उन्होंने कहा कि यह हमारी निजी लड़ाई नहीं है,
और न ही विशेष समुदाय की है यह सभी लोगों के हित की बात है।
क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है,
अधिकारी अपनी जेबों को भरने मेें लगे है,
उन्हें जनता की सेहत से कोई सरोकार नहीं है।

