इंडिया टुडे सर्वेक्षण में डी ए वी कॉलेज को मिला सर्वोत्तम कॉलेजो की सूची में स्थान

Faridabad: इंडिया टुडे अपने विशेषांक ‘द बेस्ट कॉलेज ऑफ़ इंडिया’ द्वारा भारत के सर्वोत्तम कॉलेज की सूची जारी की है | फरीदाबाद शहर से एन एच 3 स्थित डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज को स्थान मिला है |

कॉलेज के बी . सी. ए. विभाग को “इनटेक क़्वालिटी एंड गवर्नेंस , एकेडमिक एक्ससेलेन्स, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लीविंग एक्सपीरियंस, पर्सनाल्टी एंड लीडरशिप डेवलपमेंट, कैरियर प्रोग्रेशन एंड प्लेसमैंट, ऑब्जेक्टिव स्कोर एंड पर सैपच्युअल स्कोर जैसे मानदंडों पर अर्जित अंको के साथ भारत सर्श्रेष्ठ कॉलेजो की सूची में 77वां स्थान प्राप्त हुआ है.

साथ ही बी . सी. ए . को सबसे न्यूनतम फीस लेने वाले भारत के टॉप 5 कॉलेजो की सूची द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. ” द बेस्ट वैल्यू फॉर मनी ” श्रेणी में भी टॉप 5 कॉलेजो में डी. ए. वी. शतब्दी कॉलेज ने दूसरा स्थान अर्जित किया है !

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।