फरीदाबाद, 10 जून। हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जा रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन ने सेक्टर 3 के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व उनकी टीम ने सेक्टर 3 के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की और उन्हें साइबर ठगों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दें।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार के बहाने बनाकर उनसे उनके बैंक खातों की जानकारी लेने की कोशिश करेंगे इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी अनजान नंबर से फोन आने पर उन्हें अपने बैंक खाते, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्रदान करें। इसके साथ ही इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि एरिया में रह रहे वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्हें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। बुजुर्गों की दवा पानी या देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक कमेटी बनाई गई है जो बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखती है।

