
फरीदाबाद। एक नम्बर के राजकीय बाल उच्च विधालय में बल्लभगढ़ मैडिकल एशोसिएशन (BMD) द्वारा छात्रों को जर्सी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को जर्सी वितरण की गई कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विनय गुप्ता CMO फरीदाबाद थे, अपने कर कमलों द्वारा उन्होंने बच्चों को जर्सी वितरित कीं! बल्लभगढ़ मेडिकल एशोसियेशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अतुल अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में प्रत्येक वर्ष संस्था जरूरतमंद बच्चों को जर्सी, जूते, जुराब इत्यादि वितरित करती है, इस बार भी संस्था ने अपना समाजिक दायित्व निभाया, कार्यक्रम का मंच संचालन कवि देवेंद्र कुमार ने किया अपनी कविताओं के माध्यम से उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में मेहनत करने को प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर CMO डॉक्टर विनय गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन में संस्था का धन्यवाद किया और बच्चों की हौसला अफजाई की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद श्री मनोज नासवा जी, भाजपा नेता श्री सतीश फागना जी संस्था के पैटर्न डॉक्टर दिनेश गुप्ता जी समाजसेवी प्रवेश पांचाल जी नवीन रंगीला जी मुख्यध्यापक श्री रणजीत सिंह जी, श्री सुमेर सोरौत जी राजकुमार कल्याण जी अंजू त्यागी जी प्रमोद वशिष्ठ जी सुनील कुमार जी पूजा जी, गुलशन कुमार जी इत्यादि गणमान्यजन मौजूद थे!!

