फरीदाबाद। संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवनों में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों की सहायता से कोविड-19 टिकाकरण शिविर आयोजन करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रज्ञतव के अंतर्गतमिशन की ब्रांच फरीदाबाद में सोमवार 12 अप्रैल को सेक्टर-21सी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर यूपीएचसी मेवला महाराजपुर बी.के अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो पूर्णत निशुल्क होगा। शिविर प्रात दस बजे से आरंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक टीकाकरण का लाभ ले सकते है। टीकाकारण के लिए आने वाले सभी नागरिकों को अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आना अनिवार्य रहेगा। शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। इस शिविर में जहां यूपीएचसी की स्वास्थ्य अधिकारी डा. गीता व उनके सहयोगी योगदान देंगे वहीं संत निरंकारी सेवादल के सदस्य भी सेवा में भाग लेंगे।
सन्त निरंकारी सत्संग भवन 21सी फरीदाबाद में कोविड-19 टीकाकरण शिविर
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

