फरीदाबाद: 16 जुलाई, 2021: सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से संत निरंकारी मण्डल की ब्रांच फरीदाबाद में आज दिनांक 16 जुलई, 2021 को एक ही दिन में दो सत्संग भवनों में निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। दोनों ही स्थानों पर शिविर का आरम्भ प्रातः 10 बजे किया गया जो दोपहर 3ः00 बजे तक चला। एन0आई0टी0-5 स्थित सत्संग भवन में कुल 220 लोगों को टीकाकरण किया गया एवं जवाहर कालोनी सत्संग भवन में कुल 231 नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया । इन शिविरों में 45 वर्ष एवं 60 वर्ष के ऊपर लोगों को दूसरी डोज दी गयी ।
संत निरंकारी सत्संग भवन एन0आई0टी-5 में इस शिविर का आयोजन ई0एस0आई-3 एन0एच-5 के सहयोग से किया गया और जवाहर कालोनी सत्संग भवन में यह शिविर बी0के0 अस्पताल के अंतर्गत सारन डिस्पैंसरी के सहयोग से आयोजित किया गया ।
शिविर को सुचारू रूप से चलाने में संत निरंकारी सेवादल का सरहनीय योगदान रहा। टीकाकरण के लिये आये लोगों को कतारों में व्यवस्थित रूप में चलाया गया। जहंा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों को निभाया गया वहीं साफ सफाई का भी पूर्ण ध्यान रखा गया ।
संत निरंकारी सत्संग भवनों में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित. 451 लोगों ने लाभ उठाया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

