लॉयर्स चैंबर सेक्टर 12 में वकीलों ने ऑनलाइन गमिंग विधेयक को संसद से पास होने पर प्रशंसा जाहिर की । इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि विपक्ष केवल सिर्फ राजनीति उद्देश्य के लिए काम कर रहा है । देश के युवाओं के हित की चिंता नही है । लगभग 45 करोड़ लोगो को ऑनलाइन गेम की लत लगी हुई हैं। मध्यमवर्गीय जान माल का नुक़सान हो चुका है । यह कानून युवा पीढ़ी को ऑनलाइन मनी गेमंग की लत से बचाने के लिए लाया गया है ।ऑनलाइन गेमिंग पर बिल आज से कई वर्षो पहले आ जाना चाहिए था ।
देश में लगभग 45 करोड़ लोगो को ऑनलाइन गेम की लत है । इससे मध्य वर्ग 20 हजार करोड़ रुपए नुक़सान हो चुका है । कई लोग आए दिन आत्महत्या कर चुके है जिससे कई परिवार तबाह वा बर्बाद हो चुके हैं । जिसमे एक युवक द्वारा ऑनलाइन गेम में अपनी मां के केंसर के इलाज के पैसे गवाने व आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया । ऑनलाइन गेम में खर्च किए गए आतंकी गतिविधियों पर मनी लांड्रिंग सहायता मिलती है ।
राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलते ही यह कानून बन जाएगा ओर इस कानून बनने के बाद युवा पीढ़ी मे काफी सुधार आएगा । युवा पीढ़ी की गन्दी लत पर रोक लग जाएगी । इस मौके पर वरिष्ठ सतीश चौहान,प्रदीप शांडिल्य,महेन्द्र चौधरी,शरद शर्मा,भारत पुजारी,भीम सैन पुजारी,भूपेन्द्र दत्ता,, विजय यादव , प्रदीप सिद्धू , कुलदीप जोशी , कमल दलाल , आफाक खान , हरदीप बेसोया , सागर नागर , धीरज , इंजीनियर अनूप वशिष्ठ , दिव्या यादव , भारती,व अधिवक्तागण मौजूद थे।

