फरीदाबाद । पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्र्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने सोमवार को आईएमटी चंदावली स्थित आईएमटी एक्सपो ग्राउंड में आयोजित आईएमटी एक्सपो-2025 का अवलोकन कर उद्योगपतियों से आईएमटी चंदावली और पृथला विधानसभा क्षेत्र की सभी कंपनियों मे स्थानीय युवाओं के लिए 50 प्रतिशत रोजगार योग्यता के आधार पर देने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि आज बढ़ती बेराजेगारी युवाओं के समक्ष एक बडी समस्या है और भाजपा सरकार में युवा सरकारी नौकरियों से एक तरह से वंचित हो गए हैं। ऐसे में युवाओं के समक्ष उद्योग ही रोजगार का सबसे बडा साधन है। इसलिए स्थानीय कंपनियों में तो अपने इलाके में युवाओं को कम से 50 प्रतिशत रोजगार मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब वह 2009 से 14 तक विधायक थे तो सरकार ने आईएमटी के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था तो उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से यहां के पांच गावों के युवाओं को 35 प्रतिशत रोजगार देने का वायदा कराया था, लेकिन पिछले 11 साल में यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला। इसलिए अब पृथला विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ फरीदाबाद व पलवल दोनों जिलों के युवाओं को इन उद्योगों में 50 प्रतिशत रोजगार योग्यता के अधार पर मिलना चाहिए।
विधायक रघुबीर तेवतिया के आईएमटी एक्सपो-2025 में पहुंचने पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रमोद राणा, महासचिव रश्मि सिंह व संयुक्त सचिव तेजवीर चौधरी सहित संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उनका फूलों के बुक्के देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक तेवतिया ने एक्सहिबिटर्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर आज के दिन के एक्सपो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यापारी, एक्सहिबिटर्स, आयोजन समिति के सदस्य एवं दर्शक उपस्थित रहे।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने एक्सपो की भव्यता, बेहतर व्यवस्थाओं एवं सफल आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना भी की। उन्होंने कहा कि आईएमटी एक्सपो-2025 उद्योग, व्यापार, नवाचार, खेल एवं रोजगार के नए अवसरों का सशक्त मंच बनकर उभर रहा है लेकिन इसके साथ-साथ अगर यहां के उद्योगपति स्थानीय युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार भी दें तो सही मायनों में इस एक्स्पो का लाभ होगा।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद के असल विकास पुरूष पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हैं। क्योंकि फरीदाबाद व पलवल दोनों जिलों में जितनी भी विकास परियोजनाएं दिखती हैं वह पूर्व के कांग्रेस शासन की ही हैं। चाहे बदरपुर फ्लाईओवर की बात रही हो या फिर सिक्सलेन हाईवे, बल्लभगढ़ तक मैट्रो, ईएसआई मैडिकल यूनिवर्षिटी या फिर वाईएमसीए यूनिवर्षिटी, पलवल को जिला बनाने के साथ-साथ सडकों का जाल व हजारों की संख्या में युवाओं को मिला रोजगार इस बात का प्रमाण है कि फरीदाबाद और पलवल जिले को विकास की रफ्तार कांग्रेस शासन में केवल चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी ने दी है।
उन्होंने कहा कि अगर इसी आईएमटी चंदावली की बात की जाए तो आईएमटी के लिए सरकार द्वारा पांच गांवों की आरक्षित की गई जमीन बनाई का अवार्ड घोषित होने के उपरांत मैने इस क्षेत्र का विधायक होने के नाते पाचों गावों के लोगों को मुख्यमंत्री हुड्डा से मिलवाया और अधिगृहित जमीन का मुआवजा बढाने की बात रखी जिसके बाद मुख्यमंत्री हुड्डाने दोबारा से अवार्ड घोषित कराकर यहां के लोगों को बडा लाभ दिया और चंदावली सहित पांच गावों के युवाओं को स्थानीय कंपनियों में 35 प्रतिशत रोजगार देने की घोषणा हुई जो देश का पहला उदाहरण है। लेकिन उसके बाद भाजपा सरकार में आजतक भी यहां उसपर ब्याज की राशी नहीं दी है, जिसके लिए यहां के किसान सघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि पृथला की देवतुल्य जनता ने उन्हें विधायक चुनकर भेजा है, इसलिए वह जानता के हकों की आवाज को हमेशा बुलंद करते रहेंगे और विधानसभा के हकों की आवाज को हर स्तर पर उठाया जाएगा।
आईएमटी चंदावली के उद्योगों में स्थानीय युवाओं को मिले 50 प्रतिशत रोजगार: रघुबीर तेवतिया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

