पलवल,6 मई (संतोष शर्मा) रेलवे रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में वीरवार को ब्राह्मण सभा द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राह्मण सभा पलवल के अध्यक्ष अमन भारद्वाज ने बताया कि सात मई को सभा द्वारा भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सभी सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सात मई को भगवान परशुराम की जयंती पर दोपहर डेढ़ बजे से रागिनी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं शाम चार बजे से बाजार में दिव्य झांकी निकाली जाएंगी व इसके बाद ब्राह्मण धर्मशाला में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। विषय आयोजन में ब्राह्मण युवा संगठन का विशेष योगदान रहेगा,उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा पलवल के अध्यक्ष अमन भारद्वाज जी, शिवनारायण शर्मा,ब्राह्मण सभा उपाध्यक्ष आजाद पाठक,अधिवक्ता विक्रम वशिष्ठ
,हरीश कौशिक,गिर्राज पाठक,राहुल दिक्षित,सतबीर, वीरेंद्र शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
सात मई को धूमधाम से मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

