फरीदाबाद, 13 जुलाई । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आज वीरवर को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में नि:शुल्क विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा जादुई शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद विधानसभा से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए गणमान्य लोग व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे। विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा विभिन्न प्रकार के जादुई शो प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 जुलाई से 16 जुलाई तक माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा यह नि:शुल्क जादूई शो का आयोजन सूचना जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के सौजन्य किया जा रहा है।

