फरीदाबाद, 20 जुलाई। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लोगों को जागरूक करें। भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में सबडिविजनल लेवल पर रेगूलर बैठक कर समीक्षा करें और विभागों में आपसी सुझाव और तालमेल की कमी ना रहे। डीसी विक्रम सिंह आज वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में यह दिशा-निर्देश बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियो को दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
वहीं जिला फरीदाबाद में बेहतर लिंगानुपात करने के लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल करके सुझाव सांझे करें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला में अधिक लिंगानुपात तथा कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों को चिन्हित करके वहां के लोगों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल कर जन प्रतिनिधियों की भागीदारी करके जागरूक करें। डीसी विक्रम ने कहा कि कहा कि गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या हमारे समाज पर एक कलंक है और इसका जड़मूल से खत्म करने के लिए हमें सक्रियता से प्रयास करने चाहिए। विक्रम सिंह ने जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधिओं की एक-एक कर बिन्दुवार सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ जबाब देही के साथ समीक्षा की।