फरीदाबाद, 17 सितम्बर। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंदु बाला व उनकी टीम ने बल्लबगढ़ के सरकारी स्कूल में छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें 1930, डायल 112 एप के बारे में जानकारी दी।
प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जिसमें महिला व बाल अपराध, शोषण, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा इत्यादि शामिल थे। छात्रों को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं और समाज के डर और बदनामी के कारण इसकी शिकायत नहीं करती क्योंकि उन्हें इस बात का भय होता है कि यदि उन्होंने शिकायत कर दी तो उसके ससुराल वाले उसे घर से निकाल देंगे और उसे अपने मायके में जाकर रहना पड़ेगा।

