फरीदाबाद (अतुल्य लोकतंत्र ) :अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर 1857 की क्रांति के प्रथम शहीद मंगल पाण्डे को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत-शत नमन कर याद किया। पं सुरेंद्र शर्मा बबली , राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा कि आजादी के दीवाने व भारत माता के सच्चे सपूत थे। मंगल पाण्डे उन्होंने दासत्व स्वीकार नहीं किया और अंग्रेजी सेना में खुली बगावत शुरू कर दी और यह आग सुलगती गई, आज हम उनकी मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर, इंजिनियर संजय, मोनू, रोहित, रामानुजन, श्रवण, शंकरलाल, रामजी लाल, गौरव, चिंटू, गोपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
भारत माता के सच्चे सपूत थे मंगल पांडे : पं सुरेंद्र शर्मा बबली
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

