फरीदाबाद। दूरसंचार विभाग भारत सरकार संचार मंत्रालय की फरीदाबाद टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाने पर आज मनोज भड़ाना ने केंद्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर 28 स्थित कार्यालय जाकर उनका व पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का फूलों का गुलदस्ता देकर आभार जताया। कृष्णपाल गुर्जर ने भी मनोज भड़ाना को मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि मनोज भड़ाना भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं ओबीसी मोर्चा(मेवला मंडल) के पूर्व महामंत्री भी रह चुके है। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मनोज भड़ाना इस पद की गरिमा को बनाए रखेंगे और पूरी मेहनत और लगन से काम करेगें। इस अवसर पर मनोज भड़ाना ने कहा कि मंत्री जी का आर्शीवाद हमेशा उनके सिर पर रहा है। में उनके मार्गदर्शन से अपने काम को सिरे तक पहुंच गया और टेलीफोन उपभोक्ताओं को कोई समस्या नहीं आने दूगां। मंत्री जी का धन्यवाद करने के बाद मनोज भड़ाना बड़खल विधायक धनेश अदलखा के कार्यालय पहुंचे और उनका भी आर्शीवाद लिया। इस मौके पर सत्येंद्र भड़ाना(भोलू) नंदकिशोर भड़ाना, सतपाल भड़ाना, संदीप भड़ाना, संजीव भड़ाना, राजकुमार भड़ाना, सुशील भड़ाना, अमित भड़ाना, मनोज नम्बरदार, दिलराम भड़ाना, गौरव भड़ाना, मुकुल भड़ाना सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
दूरसंचार मंत्रालय का सदस्य बनाने पर मनोज भड़ाना ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।

