फरीदाबाद। शहर में सडक़ दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला सडक़ सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीटीएम अंकित कुमार ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे सडक़ सुरक्षा को लेकर समन्वित प्रयास करें और जहां आवश्यक हो, वहां त्वरित रूप से सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। सीटीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी जिस भी स्थान पर कार्य कर रहे हैं, उसकी जियो-टैग फ़ोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि कार्यों की निगरानी में पारदर्शिता बनी रहे।
सीटीएम अंकित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि फरीदाबाद शहर में सडक़ दुर्घटनाएं न्यूनतम हों और नागरिकों की कीमती जानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को विशेष रूप से निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू बनाया जाए और आवश्यकता अनुसार चेतावनी संकेतक, बैरिकेडिंग, गति नियंत्रण उपाय एवं जन-जागरूकता अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। सीटीएम ने कहा कि सडक़ सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक समन्वित प्रयास है, जिसमें हर विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां सुधारात्मक कार्य शीघ्रता से किए जाएं। सीटीएम अंकित कुमार ने निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व जिले की सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर वहां उपयुक्त निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के दौरान यातायात प्रभावित न हो। साथ ही, उन्होंने हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद करने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस को स्पष्ट आदेश दिए गए कि प्रमुख चौराहों और मोड़ों के आसपास किसी भी प्रकार की रेहड़ी, वाहन या अस्थाई अतिक्रमण को अनुमति न दी जाए, जिससे यातायात बाधित होता है।
सीटीएम ने कहा कि सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक सिग्नल्स की कार्यशीलता, स्ट्रीट लाइटों की स्थिति और संकेतक बोर्डों की निगरानी नियमित रूप से की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि विशेष रूप से तीव्र मोड़ों पर स्पीड लिमिट और चेतावनी संबंधी साइन बोर्ड तथा रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए जाएं। इस अवसर पर आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने सडक़ सुरक्षा को लेकर की गई कार्यवाहियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अवगत कराया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है। बैठक में एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसपी ट्रैफिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं सडक़ सुरक्षा से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

