मिशन जागृति ट्रस्ट के द्वारा दिव्य शक्ति शाखा फरीदाबाद से शुरु करी गई है । बी जे पी मण्डल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी के साथ मिशन जागृति के अध्यक्ष विवेक गौतम उप प्रधान हेमंत बरुवा एवं संस्थापक प्रवेश मलिक के साथ दिनेश राघव ने विपुल शर्मा को नियुक्ति पत्र दिया । इस अवसर पर रितेश अरोड़ा, राजेश भूटिया, अशोक भटेजा ,महेश आर्य संतोष अरोड़ा , उपस्थित रहे।
नवनियुक्त दिव्य शक्ति शाखा के अध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा की इस शाखा के माध्यम से दिव्याग भाई बहनों को उनके हक की जागरूकता के साथ साथ वो सुविधा भी दिलवाने मे मदद करी जाएगी जो अभी तक नहीं मिली है । उन्होंने कहा की मेरे साथ फरीदाबाद की बेटी कंचन लखानी भी है जिसने देश मे दिव्याग भाई बहनों का नाम रौशन किया है।
बी जे पी मण्डल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर मिशन जागृति की पूरी टीम को बधाई दी एवं उन्होंने कहा की निस्वार्थ भाव से सेवा करने का मौका ईश्वर किसी किसी को देता है उन्मे से एक आप सब हो।

