फरीदाबाद, 03 अक्टूबर । भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सोमवार को फरीदाबाद सेक्टर 16 के सर्किट हाउस में पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी धर्मपत्नी का फरीदाबाद विधानसभा में आने पर स्वागत किया इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अनेक सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और फरीदाबाद मैं किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर राष्ट्रपति को जानकारी दी इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रामनाथ कोविंद सरल व्यक्तित्व और स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति रहे हैं और उनका सौभाग्य है कि आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धर्म पत्नी के साथ उनकी विधानसभा में आए हैं और उन्हें विधायक होने के नाते उनका स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ है विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी धर्मपत्नी का आभार व्यक्त किया बता दें कि रामनाथ कोविंद ग्रेटर फरीदाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद का स्वागत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

