फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीनेशन करवाने के उपरांत विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मौजूदा समय में बेशक कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ गया है, लेकिन वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर की जो चेतावनी दी गई है, उसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन करवाना आवश्यक है क्योंकि वैक्सीनेशन करवाकर और सावधानियां बरतकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते है। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संभाला और निशुल्क वैक्सीनेशन शुरू करके लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाया, उसके लिए उनकी समूचे विश्व में प्रशंसा हो रही है वहीं हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी पर काफी अकुंश लगाया गया और यहां भी वैक्सीनेशन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरी तरह से निशुल्क किया हुआ है और इसे कहीं भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी में लगवाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाए और वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी और बार-बार हाथों को धोने की सावधानी अवश्य बरतें, तभी कोरोना जैसी घातक बीमारी से हम छुटकारा पा सकेंगे।
विधायक नयनपाल रावत ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

