फरीदाबाद, 20 जुलाई। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर 8 में पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष सी.पी.आर प्रशिक्षण व हार्ट अटैक पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया था।
पुलिस आयुक्त के द्वारा द्वीप प्रज्वलित की गई जिसमे डीसीपी मुख्यालय श्री हेमेंद्र कुमार मीणा,डीसीपी बल्लबगढ़ श्री राजेश दुग्गल, डीसीपी सेन्ट्रल श्रीमती पूजा वशिष्ठ, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन,डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान , डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा, एसीपी मुनीष सहगल, एसीपी विनोद के साथ सभी एसीपी थाना सेक्टर-8 प्रबंधक नवीन कुमार और उनकी टीम के साथ अन्य पुलिसकर्मियो और साथ ही अस्पताल की तरफ से डा.राकेश गुप्ता, सर्वोदय हेल्थकेयर, श्री अमित अग्रवाल, डायरेक्टर, सर्वोदय हेल्थकेयर, डा.रंजन मोदी, सीनियर कंसलटेंट एवं हेड, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, डा अमित कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर एवं हेड, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी और डा.उज्जवल कुमार, कंसलटेंट, कार्डियोलॉजी, राकेश त्यागी मार्किटींग, अस्पताल के पीआरओ नवीन शर्मा शामिल रहे।
पुलिसकर्मीयों की सर्वोदय हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा सी.पी.आर. की पद्धिति और हार्ट अटैक से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। सभी पुलिस अधिकारियों को मेडिकल आपातकाल स्थितियों में सही तरीके से कार्रवाई करने का ज्ञान प्राप्त हुआ है। यह पहल न सिर्फ पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का निर्वाह करने में मदद करेगी, बल्कि हमारे समाज के बीच विशेष संबंध बनाने में भी सहायक होगी। पुलिस आयुक्त ने सर्वोदय हॉस्पिटल की इस सेवा-भावना पहल की प्रशंसा की।

