सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश सहित लगभग दो दर्जन वीआईपी लोगों ने परिजनों सहित मेले में की शिरकत
फरीदाबाद, 21 मार्च। 35वें अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड मेले में सूरजकुंड मेला प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50000 से अधिक लोगों ने शिरकत करके मेले का लुत्फ उठाया। इसके अलावा अलावा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम.आर. शाह सहित करीब दो दर्जन वीवीआईपी लोगों ने मेले में परिजनों सहित शिरकत कर मेले में खरीदारी भी की। अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड मेले में रविवार को केंद्र सरकार के सचिव राजीव बंसल, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सचिव सुधांशू पांडे, हिमानी नरूला, अतिरिक्त सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय गोपालकृष्ण, मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट के आईएफएस सुधांशु मलिक, कौशल विकास मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल, साउथ एशियन विश्वविद्यालय के एक्स रजिस्ट्रार डॉक्टर ए.के. मलिक, आईएएस पी. राघवेन्द्र राव, अंजू मानन, पूर्व आईएएस वाई.एस. मलिक, एच.एस. राणा, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हमु कर्मजीत सिंह, डी.ए.के. के सचिव विनीत पाण्डेय, मिनीस्ट्री ऑफ सोशल सांइस के सचिव सुमित अग्रवाल, उड़ीसा सरकार के कृषि सचिव एस.के. च_ा, मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री हरियाणा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ओएसडी गजेंद्र फौगाट, निदेशक युवराज मलिक और भूपेन्द्र सिंह सहित करीब दो दर्जन वीवीआईपी लोगों ने परिजनों के साथ मेले की शोभा बढ़ाई। इसी कड़ी में आज सोमवार को निजामी बंधु, मिनीस्ट्री ऑफ कांउसलर कुमारी सियोग सौयफट सहित करीब आधा दर्जन से अधिक वीवीआईपी लोगों ने परिजनों सहित शिरकत की।
मेले में लगभग 50000 से अधिक लोगों ने शिरकत कर उठाया मेले का लुत्फ
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

