ब्राह्मण सभा ने किया सरस्वती पूजन
फरीदाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वसंत पंचमी एक हिन्दू त्यौहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से उल्लेखित किया गया है, तो पुराणों-शास्त्रों तथा अनेक काव्यग्रंथों में भी अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती बुद्धि की दाता है, मां सरस्वती ने ही रानी के कई की बुद्धि का हरण कर राजा राम को वनवास भेजकर भगवान श्रीराम बनवा दिया। उन्होंने कहा कि महा प्रतापी राजा रावण की बुद्धि का हरण कर माता सीता का अपहरण करवा काल के गाल में भेज दिया। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर, पं गुड्डू शास्त्री, पं ओमबीर, पं रामजीलाल, पं आशीष, पं रंजन, पं समीर, पं अस्मित अन्य उपस्थित रहे ।
बुद्धि की दाता है मां सरस्वती : सुरेंद्र शर्मा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

