फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में तीन दिवसीय ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस बार यह आयोजन और भी अधिक भव्य रूप में सामने आया है, जिसमें लगभग 6400 से अधिक खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कर भागीदारी सुनिश्चित की है। यह संख्या न केवल महोत्सव की सफलता को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और जागरूकता का प्रमाण भी है। मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखा कर खेल महोत्सव का उद्घाटन किया, जिसके उपरांत विभिन्न टीमों द्वारा उत्साहपूर्वक मार्च पास्ट के जरिए अपने जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित समस्त खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहने एवं खेल भावना को जीवन में अपनाने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने मंच से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संकल्प का उल्लेख किया जिसके तहत फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, ताकि ग्राम्य, कस्बाई एवं नगरीय क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच मिल सके। श्री गुर्जर ने कहा कि हरियाणा हमेशा से खेलों में अग्रणी रहा है। उन्होंने गर्व के साथ उल्लेख किया कि ‘देश के कुल पदकों में से लगभग 40 प्रतिशत पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों के खाते में आते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा वास्तव में ‘खेलों की खान’ है। उन्होंने इस सफल आयोजन हेतु उपायुक्त विक्रम सिंह तथा जिला प्रशासन की प्रशंसा की और महोत्सव को सहयोग देने वाले स्पॉन्सरों, संस्थाओं तथा सेवाभावी संगठनों का भी आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सभी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। खेल महोत्सव में इस बार 14 विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका वर्ग शामिल है, जो समावेशी खेल संस्कृति को दर्शाता है। उद्घाटन के उपरांत 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में धावकों ने भाग लिया। श्री गुर्जर ने स्वयं रेस ट्रैक पर पहुँचकर खिलाडिय़ों से संवाद किया, उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के आरंभ में उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर सहित सभी विशिष्ट अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, खिलाडिय़ों, अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों का हृदय से अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि भीषण गर्मी के बावजूद इस बार महोत्सव में पहले से अधिक खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं, बल्कि अनुशासन, भाईचारा और खेल भावना के प्रसार का अवसर भी है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाडिय़ों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल सुविधा, छायादार शेड, शीतल जल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं विश्राम क्षेत्र की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे कि खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि आपने मैदान में उतरकर अपने आत्मबल और साहस का परिचय दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इनमें बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बडख़ल विधायक धनेश अदलखा, होडल विधायक हरिंदर सिंह, फरीदाबाद नगर निगम की मेयर प्रवीण जोशी, जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह, भाजपा फरीदाबाद अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

