फरीदाबाद। नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों एवं हरियाणा सरकार के आदेशों के तहत नगर निगम की पब्लिक हेल्थ टीम ने शहर में विशेष कार्रवाई की है। सूरजकुंड रोड और अन्य जगहों से 38 गौवंश पशुओं को सड़कों से पकड़कर सुरक्षित रूप से गौशाला भेजा गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नीतीश परवाल ने बताया कि सूरजकुंड रोड, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 48, अनखीर रोड, बुढ़िया नाला समेत अन्य क्षेत्रों से कुल 59 गौवंश को गोशाला में पहुंचाया गया है। इस कार्रवाई में निगम की टीम ने गौ मानव सेवा ट्रस्ट का सहयोग लिया। इनमें से लगभग 21 पशुओं को श्री गोपाल गौशाला में भेजा गया है।
डॉ. परवाल ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और सड़क पर आवारा पशु छोड़ने वालों के खिलाफ नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा। सभी पशुओं को टैग लगाकर डॉक्टरों की देखरेख में गौशाला पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर घूमने वाले और गौवंश पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। कुछ पशु घायल अवस्था में भी पाए गए, जिन्हें देवाश्रय में पहुंचाकर वहां डॉक्टरों द्वारा इलाज करवाया गया और फिर उन्हें गौशाला भेजा गया।
नगर निगम द्वारा आवारा और कम्युनिटी डॉग्स के प्रबंधन के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज 23 कुत्तों को सेक्टर 28, सेक्टर 85 सहित अन्य जगहों से पकड़ा गया। इनमें से 10 कुत्तों की सर्जरी करवाई गई और सर्जरी के बाद 10 कुत्तों को उनके स्थान पर वापस छोड़ा गया। इसके अलावा सैनिक कॉलोनी में बंदरों के आतंक की शिकायत पर निगम की टीम ने जाल बिछाकर वहां से 12 बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है।

