लापरवाही : पिछले एक सप्ताह से जीवन नगर के लोग बिना बिजली रहने को मजबूर

Faridabad/Atulya Loktantra : एक सप्ताह से सुबह बीजली जाती है शाम को आती है। पिछले 5 दिन से केबल बदलने का कार्य अधूरा पड़ा है। नहर पार की कॉलोनियों की केबल 33 करोड़ के बजट से बदलनी थी। एक निजी कंपनी आईपीडीएफ को ठेका मिला है जिसके पास ना कर्मचारी हैं ना लेबर है, जो भी कार्य करते है बिना सुरक्षा उपक्रमों के करते है। जीवन नगर खेड़ी पुलआरडब्लूए प्रधान बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन ने बताया कि 5 दिन पहले खेड़ी पुल वजीरपुर रोड स्थित शमशान घाट के निकट केबल बदलते समय एक मजदूर गिरकर घायल हो गया जिसे उन्होंने उठाकर एक निजी अस्पताल में ईलाज कराया, सुपरवाईजर नरेश ने बताया कि लेबर की कमी के चलते केबल बदलने का काम ठप पड़ा है।

बाल किशन वशिष्ठ चेयरमैन ने बताया कि विगत एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति सही से नहीं हो पा रही है। केबल बदलने का काम अधूरा पड़ा है लाखों की केबल सड़क पर पड़ी हुई है, केबल बदलने वाली ठेका कंपनी की लापरवाई के चलते अधूरा काम पड़ा है ऊपर से पूरा पूरा दिन बिजली गायब रहने से काम धंधे ठप पड़े हैं। बिना पूर्व सूचना के सारा सारा दिन बिजली आपूर्ति बंद रहती है जिसके चलते बहुत परेशानी उठानी पड रही है। बिजली एक्सईएन मनमोहन दहिया को शिकायत की उन्होंने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

प्रधान बालकिशन वशिष्ठ और उनके साथ डॉ सुखबीर सैनी, दिवेश, आलोक मौर्या, इम्तियाज,सुखदेव,संदीप, कुंवरपाल,रेखा, सुशीला, गीता, सुनीता, बबीता ने बताया कि बिजली की समस्या से गर्मी में लोगो का बुरा हाल है, पीने के पानी की समस्या, बच्चे प्रतियोगिताओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video