फरीदाबाद, 01 जुलाई। पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज सेक्टनेहरू कॉलेज के छात्र ने अमेजन पर लॉन्च की ब्लॉक चेन डिजिटल बुकर 16 फरीदाबाद के बीसीए फाइनल ईयर के छात्र कुणाल ने अमेज़न पर “ब्लॉक चैन” नामक डिजिटल बुक लॉन्च की है जोकि एनएफटी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। विद्यार्थी ने अपनी पूरी मेहनत व लगन से डॉ रुचिरा खुल्लर प्राचार्या व कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका शालू हसीजा तथा रश्मि गेरा के कुशल निर्देशन में एनएफटी टेक्नोलॉजी पर आधारित ब्लॉकचेन मार्केट में कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए लॉन्च करने की पूरी विधि रखी गई है। विद्यार्थी ने डिजिटल बुक लिख कर फरीदाबाद जिले के साथ साथ महाविद्यालय के, प्राध्यापकों व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। विद्यार्थी को इस उपलब्धि के लिए प्राचार्या महोदया जी ने प्रसंशा करते हुए इसी प्रकार भविष्य आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
नेहरू कॉलेज के छात्र ने अमेजन पर लॉन्च की ब्लॉक चेन डिजिटल बुक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

