• रोहतक में NVN स्कूल भिडुकी ( पलवल ) की छात्राओं ने मारी बाजी , शानदार प्रदर्शन से १० पदक हासिल किए
पलवल (अतुल्य लोकतंत्र ) मुकेश बघेल :
रोहतक में आयोजितहुए हरियाणा स्टेट क्वान कि ड़ो सब जूनियर , कैडेट, सीनियर, बॉयज, गर्ल्स चैंपियनशिप २०२१ में पलवल के एनवीएन ( NVN ) स्कूल ,भिडुकी की छात्राओं ने बाजी मारी और २० पदक प्राप्त कर जहां स्कूल का नाम रोशन किया वहीं जिले और अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया। यह सभी के लिए गर्व की बात है।
18 व 19 दिसंबर को रोहतक में आयोजित हुए इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में NVN School की शना , नंदनी , छ्वी व खुशी ने सिल्वर मेडल( Silver medal 🏅) प्राप्त किया ।
वहीं पूजा, वर्षा, निर्मला , राधिका, रिया , वैशाली ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रॉन्ज ( BronZe Medal 🥇 ) प्राप्त किए , ये सभी विजेता खिलाडी अब 11 से 13 फरवरी 2022 के बीच गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 21 जिलों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया , देखनेवालीबातयह है कि कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच NVN School ( एनवीएन स्कूल ) की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि हमारे बच्चे न सिर्फ Academic में आगे रहें बल्कि विभिन्न Extracurricular Sports में भाग लेकर शिक्षा से जुडे हुए सभी पहलुओं से अवगत रहें। प्रबंधन ने सभी जीतने वाली छात्राओं को बधाई दी है।

