फरीदाबाद, 14 सितंबर। जिला स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज बीके अस्पताल, फरीदाबाद आयुष विभाग द्वारा आयुष अधिकारी डॉ. मंजू के मार्गदर्शन में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से विशेष कैंप एवं संगोष्ठी आयोजित की गयी | यह कैंप आयुष विंग बीके अस्पताल स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना में 14 सितंबर से प्रारंभ किया गया। इसमें आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयां जैसे लोह्सव, अब्लारी, सतवारी चूर्ण, aya aya का वितरण आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक विशेषज्ञों द्वारा गया किया। इसमें ओषधि पोधों का भी वितरण किया गया | जिला आयुष अधिकारी के द्वारा ओषधिय पोधों के सम्बन्ध में जानकारी दी | इसी प्रकार पोषण माह कैंप एवं संगोष्ठी का आयोजन विभिन्न केन्द्रों एवं सरकारी स्कूलों में किया जायेगा | इस कैंप में गीतिका सभरवाल, जिला संयोजक, पोषण अभियान, डॉ सोमा बहल, डॉ. मोहित, डॉ. विजय, डॉ. अभिषेक, डॉ. ममता उपस्थित थे।
गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए विशेष कैंप एवं संगोष्ठी आयोजित
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

