फरीदाबाद, 28 जुलाई। आगामी 7 व 8 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी द्वारा फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में 7 प्रदेशों के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद के दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र राजू जी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने की।
इस बैठक में फरीदाबाद के साथ-साथ दिल्ली व आसपास क्षेत्रों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि फरीदाबाद में पहली बार इतने बड़े स्तर पर पंचायती राज परिषद के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर तीन भागों में बांटे गए है, जिसमें उत्तर क्षेत्र के लिए हरियाणा का चयन किया गया है, जबकि पूर्व के लिए कलकत्ता तथा दक्षिण-पश्चिमी के लिए दमन शामिल है।

